Class 2 Hindi Moral Stories - बूढ़ी औरत और कौआ. We are going to see a very good hindi moral story about and old woman and a crow. This is really an amazing moral story. You can tell this story to your kid while they go to sleep. Our site Moral Stories Hindi is really amazing that provides you a huge collection of hindi moral stories. So more introduction let's start our story.
Class 2 Hindi Moral Stories - बूढ़ी औरत और कौआ
बहुत समय पहले की बात है। एक गांव के पास पीपल का पर था जिस पर बहुत सारे कौवे रहते थे। जब भी सुबह होती सभी कौवे भोजन की तलाश में निकल पड़ते। एक दिन सुबह तो सभी कौवे अपने अपने भोजन की तलाश में निकल गए लेकिन एक कौवा सोया रह गया। जब वो उठा तो सब जा चुके थे। उसे जोरो की भूक लगी थी तो अकेले ही भोजन के तलाश में निकाल गया।
वो पूरे गांव में और रहा था लेकिन कहीं भी उसे भोजन ना मिल सका। वो थक कर एक छत पे बैठ गया। थोड़ी देर बैठने के बाद उसे बरी अच्छी भोजन की गंध आने लगी। वो उस कर उस गंध के दिशा में गया तो उसने देखा एक बूढी औरत अकेले आंगन में बैठ कर पाव बना रही थी। पाव देख कर उसके मुंह में पानी आ गया। वो पाव लेने के लिए और तभी उसने देखा।
Also Check Out:- Hindi Moral Story Ant And Pigeon | चींटी और कबूतर की कहानी
बूढ़ी औरत ने पहले से ही एक कौवे को बांध कर रखा है और कह रही है किसी और ने अगर उसके पाव को चुराने की कोशिश की तो वो उसके साथ भी वही करेगी। कौवा डर गया और वहीं बैठ कर इंतजार करने लगा। थोड़ी देर इंतजार करने के बाद उसे एक तरकीब सूझी। वो घर के बाहर गया और बच्चे की आवाज़ निकाल कर दादी को आवाज़ लगाई। बूढ़ी औरत ने कहा आ रही हूं। बूढ़ी औरत जैसे ही बाहर गई कौवा झट से आया और पाव ले कर उड़ गया।
वो उड़ता हुआ गया और पीपल के पेड़ के पास पहुंच गया। वो उस पर बैठ गया। वहीं पास से एक लोमड़ी गुजर रही थी। जब उसने कौआ के पास पाव देखा तो उस से रहा नहीं गया। वो पीपल के पेड़ के पास गया और कौआ की तारीफ करने लगा।
वह बोला कितना अच्छा काले रंग का कौआ है। इसके पंख कितने अच्छे है। इसकी आँखे कितने अच्छी है। अपनी तारीफ सुन कर कौवा सब कुछ भुल गया। लोमड़ी ने कौआ से कहा जो कौआ देखने में इतना सुन्दर है उसकी आवाज़ कितनी प्यारी होगी। फिर उसने कौआ से कहा क्या तुम मुझे गाना सुनाओ गी। कौआ ने कुछ सोचा ना समझ और गाने के लिए जैसे ही अपना मुंह खोला उसके मुंह से पाव गिर गया। लोमड़ी ने पाव उठाया और वह से चला गया। कौवा को समझ आ गया लोमड़ी ने उसे बेवकूफ बनाया है और वो फिर से भोजन के तलाश में निकल गया।
Moral Of The Story
शिक्षा:- इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है की हमें झूठी तारीफ़ करने वालो से बचना चाहिए।
Class 2 Hindi Moral Stories - बूढ़ी औरत और कौआ
This was a story of "Class 2 Hindi Moral Stories - बूढ़ी औरत और कौआ". If you are interested in reading such stories keep visiting on Moral Stories Hindi. You can also join us on Facebook. Don't forget to share this with all your friends and family.
AlsoRead
Hindi Kahani Haathi Aur Tota | हाथी और तोता की कहानी हिंदी में