Moral Stories In Hindi - चतुर सियार. This article contain a hindi moral story with a deep and great teaching. If you are in search of hindi moral stories you have come to right place. Our website Moral Stories Hindi provides you huge collection of hindi moral stories. You can share our site link on you social media handles like Facebook, Instagram, Pinterest etc. No more introduction and advertisement let's go to our story.
Moral Stories In Hindi - चतुर सियार
Moral Stories In Hindi - चतुर सियार:- बहुत समय पहले की बात है। एक गांव के पास बहुत बड़ा जंगल था। उसी गांव में एक बैल रहता था जिसे घूमने फिरने का बहुत शौक था। एक दिन बैल घूमते घूमते जंगल के काफी अन्दर चला गया। बैल रास्ता भटक गया और जंगल के अंदर ही फस गया। बहुत तलाश करने के बाद भी उसे रास्ता ना मिला तो वो थक कर नदी के पास जा पहुंचा। वहां पर उसने पानी पिया और जोर जोर से बोलने लगा। नदी में पानी पीने आ रहे एक शेर ने ये आवाज़ सुनी।
शेर डर गया। क्युकी आज से पहले उसने कभी ऐसे आवाज़ नहीं सुने थे। शेर डर के मारे अपने गुफा की तरफ जाने लगा। ये सब करता उसे दो सियार ने देख लिया।
AlsoRead:- शरारती बंदर - Hindi Moral Stories
सियार को शेर का मंत्री बनने का बड़ा शौक था। सियार शेर के पास गया और शेर से कहा हमने आपको डर के भागते हुए देख लिया। शेर ने पूछा के वह क्या चीज़ है नदी के पास जो इतनी भयानक आवाज़ निकाल रही है। सियार ने शेर को बताया के वो एक बैल है और कुछ नहीं। शेर को विश्वास नहीं हुआ। दोनों सियार ने कहा हम बैल को आपके सामने लाकर आपको साबित कर देंगे। दोनों सियार नदी के किनारे गया और बैल को शेर के पास ले आया।
शेर ने बैल से बात चीत की वो उसे बहुत पसंद आया। देखते ही देखते दोनों बहुत अच्छी दोस्ती हो गई। वो दोनो हमेशा साथ रहते थे। जब शेर और बैल की काफी अच्छी दोस्ती हो गई तो दोनो सियार को संदेह होने लग गया के अब उनके मंत्री बन ने का सपना केवल सपना ही रहेगा। फिर उन दोनो ने मिल कर एक तरकीब सोची। उन्होंने सोचा के क्यों ना इं दोनो को आपस में लाडवा दिया जाए।
AlsoCheckOut:- Moral Stories In Hindi For Kid - बंदर का कलेजा
पहले सियार शेर के पास गया और उस से कहा ' महाराज मैंने सुना है आप बैल से डरते है इसीलिए उसके साथ रहते है '। दूसरे सियार ने कहा मैंने तो ये भी सुना है बैल कहा रहा था के में तो अपने सिंग से शेर को आसानी से फार चीर दूंगा। इन बातो पर शेर को जाता सा भी भरोसा ना हुआ लेकिन उसके बाद से उसे बैल पर संदेह रहने लगा गया।
फिर दोनो सियार बैल के पास गया। और वहां जा कर बैल को भी शेर के खिलाफ भड़काया। सियार ने बैल से कहा ' शेर कह रहा था के बैल तो बेवकूफ है वो तो मेरा चमचा है मै जब चाहूं उस मार कर कहा सकता हूं '। बैल ये सब सूट ही गुस्से में आ गया और शेर की गुफा के तरफ जाने लगा।
दोनों सियार बहुत खुश थे क्यों की उन्हें सफलता मिलने वाली थी। कुछ ही देर मे बैल शेर के पास बहुच गया। उन दोनों में लड़ाई शुरू हो गई और शेर ने बैल को मार दिया। अब दोनो सियार का रास्ता साफ हो गया। शेर ने सियार को अपना मंत्री बना दिया अपने ही दोस्त बैल को मार दिया।
Moral Of The Story
शिक्षा:- इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है की हमें कभी भी दूसरों के कहने पर अपनी मित्रता पर शक नहीं करना चाहिए। अच्छे मित्र बड़ी मुश्किल से मिलते है।
Moral Stories In Hindi - चतुर सियार
This was a story of 'Moral Stories In Hindi - चतुर सियार'. If you are interested in reading stories like this then keep visiting on Moral Stories Hindi. You can also join our Facebook group. Don't forget to share this with all your friends.